इज़रायली हमले में एक लड़की की मौत- 10 घायल- मची अफरा तफरी
दमिश्क। सीरिया के कई क्षेत्रों पर इजरायली हमलों के एक नए दौर में बुधवार को एक लड़की की मौत हो गई और 10 अन्य नागरिक घायल हो गए। सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इजरायली सेना ने शाम करीब साढ़े सात बजे लेबनान की दिशा से हवाई हमला किया और मध्य प्रांत होम्स में एक सैन्य स्थल और तटीय शहर बनियास में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया।
हमले की पुष्टि सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने की, जिसमें बताया गया कि बनियास में नफस पहाड़ी पर हुए दो विस्फोटों में एक लड़की की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।
बयान में कहा गया है कि इजरायली मिसाइलों ने बुधवार शाम को होम्स के पूर्वी ग्रामीण इलाके में अल-फुरक्लस क्षेत्र के पास एक सैन्य स्थल को निशाना बनाया, जिससे साइट से धुआं उठने लगा। वॉर मॉनिटर के मुताबिक, 2024 की शुरुआत से इजरायल ने 43 बार सीरियाई इलाकों को निशाना बनाया है, जिसमें 142 सैन्यकर्मी और 13 नागरिक मारे गए हैं।