ओमिक्रॉन से हुई पहली मौत
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना महामारी के नये स्वरूप ओमिक्रॉन से पहली मौत होने की पुष्टि हुई है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।
यहां के न्यू साउथ वेल्स हेल्थ ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "पश्चिम सिडनी में करीब 80 साल के एक बुजुर्ग की वेस्टमीड हॉस्पिटल में मौत हुई है। वह उत्तरी पैरामेटा के वृद्धाश्रम यूनाइटिंग लिलियन वेल्स में रहते थे। यह ऑस्ट्रेलिया में ओमिक्रॉन से हुई पहली मौत है।"
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुजुर्ग को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे, लेकिन वह बढ़ती उम्र संबंधी कुछ परेशानियों से पीड़ित थे।
न्यू साउथ वेल्स में सोमवार को कोरोना से कुल तीन मौतें हुई हैं। यहां टीकाकरण की दर काफी अधिक है। यहां 16 साल या उससे अधिक उम्र के 90 फीसदी से ज्यादा की आबादी ने कोरोना रोधी वैक्सीन के दो डोज लगा चुकी हैं।
वार्ता/स्पूतनिक