नए कानून के अमल में आते ही तलाक लेने वालों की संख्या बढ़ी

बीजिंग। चीन में एक नए कानून के अमल में आते ही तलाक लेने वालों की संख्या एकदम से बढ़ गई है। इस कानून के तहत तलाक के लिए आवेदन करने वालों को 30 दिनों का कूल-ऑफ पीरियड पूरा करना होता है। यानी उन्हें कानूनी तौर पर अलग होने से पहले अपने रिश्ते को आखिरी मौका देने के लिए 30 दिनों तक साथ रहना होगा। जबकि पहले ऐसी कोई बाध्यता नहीं थी। यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग तलाक के लिए आवेदन कर रहे हैं, ताकि जल्दी से कूल-ऑफ पीरियड खत्म करके नए सफर की शुरुआत की जा सके।
चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने तलाक के बढ़ते मामलों को देखते हुए नया कानून लागू किया है। सरकार का मानना है कि 30 दिनों तक साथ रहने की बाध्यता शायद जोड़ों के बीच मनमुटाव को खत्म कर सके और वह अलग होने का फैसला टाल दें। हालांकि, ये बात अलग है कि लोगों में इस नए कानून को लेकर गुस्सा है। उन्होंने इसे निजी संबंधों में हस्तक्षेप करार दिया है। अमल में आने के बाद से नया कानून चीन के ट्विटर कहे जाने वाले वीबो पर ट्रेंड कर रहा है। बड़ी संख्या में चीनी नागरिक कूल-ऑफ पीरियड का विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब दो लोग अलग होने का मन बना चुके हैं, तो सरकार उन्हें एक साथ रहने पर विवश करने वाली कौन होती है।