थोक बाजार में आग लगने से नौ लोगों की मौत- दहशत का माहौल
मेक्सिको सिटी। मध्य मेक्सिको राज्य की राजधानी टोलुका के एक थोक खाद्य वितरण केंद्र में आग लगने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और अन्य एक घायल हो गया है। स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
राज्य के अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सोमवार तड़के “वाणिज्यिक गोदाम संख्या सात” में लगी आग से कई व्यवसायी प्रभावित हुए हैं। आग की लपटों में चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हो गयी है। उन्होंने आशंका जतायी की मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
अभियोजक के कार्यालय ने कहा प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि हथियारबंद कई संदिग्ध कथित क्षेत्र में विस्फोट करने और आग लगाने के लिए एक अज्ञात पदार्थ का छिड़काव करने के लिए दाखिल हुए। ये सभी संदिग्ध घटना को अंजाम देने के बार एक वाहन से फरार हो गए है।
कार्यालय ने कहा कि इससे पहले भी धमकियों और साइट को निशाना बनाने की बातें सामने आयी थी। उन्होंने आशंका जतायी कि यह घटना ‘व्यवसायों पर कब्जे के लिए आंतरिक संघर्ष’ से संबंधित हो सकती है। फोरेंसिक विशेषज्ञ शवों की पहचान कर रहे हैं, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं।
एजेंसी ने बताया कि यह वितरण केन्द्र 630,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और केंद्र में लगभग 40,000 लोग काम करते हैं। इसे 1994 में बनाया गया था और इसमें लगभग 2,000 गोदाम और व्यवसाय हैं। https://youtu.be/7BlH2hXvfBs