गहराया नया संकट- भुगतान नहीं करने से ईंधन खत्म- 48 उड़ानें रद्द

गहराया नया संकट- भुगतान नहीं करने से ईंधन खत्म- 48 उड़ानें रद्द

इस्लामाबाद। आर्थिक दुर्दशा झेलते हुए कंगाल हो चुके पाकिस्तान पर अब वक्त की ऐसी बुरी मार पड़ी है कि खस्ता हाल हो चुकी देश की राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने ईंधन नहीं होने की वजह से अपने घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों सहित 48 उड़ाने रद्द कर दी है।

बुधवार को पहले से ही कंगाल हो चुके पाकिस्तान में देश की खस्ता हाल राष्ट्रीय विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन पर भी आर्थिक तंगी का संकट गहरा गया है। बकाया राशि का भुगतान नहीं करने और कुछ परिचालन मुद्दों के कारण ईंधन आपूर्ति पर लगे प्रतिबन्ध ने एयरलाइंस के उड़ान संचालन को प्रभावित किया है।

ईंधन नहीं होने की वजह से एयरलाइंस की 48 घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने रद्द कर दी गई है। बुधवार को पीआईए के प्रवक्ता ने बताया है कि दैनिक उड़ानों के लिए सीमित ईंधन आपूर्ति और परिचालन संबंधी मुद्दों के कारण यह 48 उड़ाने रद्द की गई है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी ईंधन आपूर्ति ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के उड़ानों संचालन को प्रभावित किया था। जिससे घाटे में चल रही सरकार के मालिकाना हक वाली इस विमानन कंपनी को कम से कम 24 घरेलू उड़ानों को रद्द करना पड़ा है।

Next Story
epmty
epmty
Top