कोरोना वायरस के नए मामले

कोरोना वायरस के नए मामले

सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 7,435 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमितों संख्या बढ़कर 5,58,864 हो गई है। देश में लगताार चार दिनों से सात हजार से अधिक नये मामले सामने आ रहे है। एक दिन पहले 7,434 नये मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामलों में राजधानी सोल में सबसे अधिक 2,788 मामले, इसके बाद ग्योंगगी प्रांत में 2,033 मामले और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में 599 मामले सामने आए है।

वायरस का संक्रमण देश के ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से बढ़ रहा है। गैर-राजधानी क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 1,864 है, जो कि कुल स्थानीय संक्रमण का 25.6 फीसदी है। देश में ओमीक्रोन वेरियंट संक्रमितों की संख्या 166 हो गई है, जिसमें 42 विदेशी और 124 स्थानीय मामले है। इस दौरान 53 कोविड मरीजों की मौत होने से देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,644 हो गई है।

देश में 4,34,12,978 लोगों ने कोरोना का पहला टीका लग चुका जो कि कुल आबादी का 84.5 फीसदी है और 4,20,24,307 लोगों को कोरोना की दोनों डोज दी जा चुकी है जिनका प्रतिशत 81.8 फीसदी है। इसके अलावा 21 प्रतिशत आबादी यानी 10,954,877 लोगों को बूस्टर शॉट्स लगाए जा चुके है।


वार्ता/

Next Story
epmty
epmty
Top