कोरोना के नये मामले कई लोगो की मौत
कुआलालम्पुर। मलेशिया की मध्यरात्रित तक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 5594 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही यहां इस संक्रमण के प्रभावित होने वाले लोगों को आंकड़ा बढ़कर 25, 97,080 हो गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक यहां दर्ज किये गये नए मामलों में से 5,570 स्थानीय संक्रमण के हैं। वहीं मिलेशिया में इस दौरान कोविड-19 के कारण 47 और लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 30,110 हो गया। इस दौरान यहां करीब 4,908 लोगों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी, जिसके बाद इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 24, 98,345 हो गयी।
मौजूदा समय में मलेशिया में कोरोना के 68,625 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 532 गहन चिकित्सा कक्ष में हैं, जबकि 266 को सांस लेने में सहायता की जरूरत है। यहां मंगलवार तक 1,35,631 लोगों को वैक्सीन की खुराक लगायी गयी है। देश में करीब 78.6 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 76.6 फीसदी आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुकी है।
वार्ता/शिन्हुआ