मेडिकल एवं निजी कॉलेज के मालिक सांसद की डिग्री निकली फर्जी- अरेस्ट

मेडिकल एवं निजी कॉलेज के मालिक सांसद की डिग्री निकली फर्जी- अरेस्ट

नई दिल्ली। बिहार से खरीदी गई उच्च माध्यमिक की डिग्री के सहारे चीन में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले नेपाली सांसद को सीबीआई की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उच्च माध्यमिक शिक्षा की डिग्री बिहार से खरीदकर बाद में उसके माध्यम से चीन में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले कई मेडिकल कॉलेजों एवं निजी कालेजों के मालिक नेपाल के सांसद को सीबीआई की टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।

नेपाल पुलिस की सहायता से फर्जीवाड़े के मामले में जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टी के प्रतिनिधि सभा के सदस्य सुनील शर्मा को काठमांडू में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। मोरंग तीन से प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित हुए सांसद सुनील शर्मा को नेपाली कांग्रेसमें शेखर कोइराला खेमे का करीबी माना जाता है।


बिहार से फर्जी सर्टिफिकेट के मामले में की गई सांसद की इस गिरफ्तारी से अब सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर भारी हलचल पैदा हो गई है । बताया जा रहा है कि सीबीआई द्वारा फर्जीवाड़े के मामले में गिरफ्तार किए गए नेपाली सांसद सुनील शर्मा कई मेडिकल कॉलेजों एवं निजी कालेजों के मालिक भी हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top