इजरायल हमले में मिट्टी में मिलाई मस्जिद- बिल्डिंग को उड़ाया

इजरायल हमले में मिट्टी में मिलाई मस्जिद- बिल्डिंग को उड़ाया
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। इसराइल के रक्षा बलों ने दक्षिण के उन 22 स्थानों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है जिन पर हमास के आतंकवादियों द्वारा आक्रमण करते हुए अपने कब्जे में ले लिया गया था।

इजरायल अभी भी उन आठ इलाकों में हमास के साथ जंग लडते उनके साथ निपटा रहा है जहां शनिवार की सवेरे आश्चर्यजनक तरीके से किए गए हमले के बाद फिलिस्तीन आतंकियों ने घुसपैठ करते हुए अपना कब्जा जमा लिया था।

बताया जा रहा है कि गाजापट्टी पर इजरायल की ओर से की गई एयर स्ट्राइक में 500 से भी अधिक लोग मारे गए हैं। जिनमें 20 बच्चे भी शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक घायल हुए 120 नाबालिक बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच हिजबुल्लाह ने लेबनान से उतरी इजराइल में मोटार्र हमलों की जिम्मेदारी ली है।

उधर इसराइल ने कहा है कि उसने हमास आतंकियों को तोपखाने हमले से घुसपैठ और आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब दिया है। इजरायल द्वारा किए गए हमले में एक मस्जिद धमाके से हवा में उडते हुए जमीदोंज हो गई है।

इजराइल के हवाई हमले से बिल्डिंग भी ताश के पत्तों की तरह हवा में उड़ते हुए मलबे में तब्दील हो गई है। चारों तरफ अब लड़ाई के साथ तबाही का मंजर भी दिखाई दे रहा है। इसराइल के रक्षा मंत्री ने कहा है कि हमास ने उसके देश के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। जिसका मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top