मादा घड़ियाल के साथ मेयर ने रचाई शादी- किया जोरदार डांस

मादा घड़ियाल के साथ मेयर ने रचाई शादी- किया जोरदार डांस

नई दिल्ली। दो सौ तीस साल पुरानी अजीबोगरीब परंपरा को कायम रखते हुए मेयर ने धूमधाम के साथ मादा घड़ियाल के संग शादी रचाई। इस मौके पर घड़ियाल को दुल्हन की ड्रेस पहनाकर सजाया गया। मेयर ने कहा कि हम दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं, इसलिए शादी के बंधन में बंध रहे हैं।

दक्षिणी मेक्सिको के सैन पेद्रो शहर के मेयर सोसा ने धूमधाम के साथ एक मादा घड़ियाल के संग शादी रचाई है। इस मौके पर मादा घड़ियाल को दुल्हन की ड्रेस पहनाकर अच्छे से सजाया संवारा गया था। मेयर ने मादा घड़ियाल के साथ शादी रचाने को लेकर कहा है कि हम दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, इसलिए इस शादी के बंधन में बंध रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जब तक आप किसी के साथ प्रेम नहीं करते हैं, उस समय तक कैसे शादी कर सकते हैं।


उल्लेखनीय है कि इस शहर में पिछले 230 साल से यह परंपरा चली आ रही है कि शहर का मेयर मादा घड़ियाल के साथ शादी रचाता है। मिल रही जानकारी के मुताबिक र्काेतेल और हुआवा समुदाय के बीच भाईचारा बनाए रखने के लिए इस परंपरा का निर्वहन किया जाता है, इसमें मेयर राजा की वेशभूषा में होता है और दो संस्कृतियों के मेल को दिखाने के लिए वह मादा घड़ियाल के साथ शादी रचाता है।

दरअसल यहां के लोगों का मानना है कि मादा घड़ियाल के साथ शादी रचाने से अच्छी बारिश होती है और फसल की अच्छी पैदावार होने से लोगों की सुख समृद्धि में इजाफा होता है। यहां की परंपरा में धरती और जल से संबंध दिखाने और भाईचारे की इच्छा से इस तरह की शादी करवाई जाती है।

Next Story
epmty
epmty
Top