नहर के पानी से सिंचाई को लेकर विवाद में व्यक्ति का हाथ काटा

नहर के पानी से सिंचाई को लेकर विवाद में व्यक्ति का हाथ काटा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नहर के पानी से सिंचाई को लेकर विवाद में एक व्यक्ति का हाथ काट देने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पाकिस्तानी समाचारपत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक गुलाम मुहायुद्दीन, अजीम, अली और नईम ने नहर के पानी से सिंचाई को लेकर हुए विवाद में अपने चचेरे भाई अहमद पर हमला किया और फावड़े से उसका बायां हाथ काट दिया। अहमद को चिश्तियां तहसील मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस अधिकारी ने संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया है।




Next Story
epmty
epmty
Top