समुद्र के ऊपर हुआ बड़ा हादसा- नेवी का फाइटर विमान हुआ क्रैश

समुद्र के ऊपर हुआ बड़ा हादसा- नेवी का फाइटर विमान हुआ क्रैश

नई दिल्ली। समुद्र तट के ऊपर हुए हादसे में नेवी का मिग 29-के विमान क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि विमान रोजाना की तरह नियमित उडान पर था और समुद्र के ऊपर उड़ान के समय उसमें कोई तकनीकी खराबी आ गई। इस हादसे में विमान उडा रहा पायलट सुरक्षित है जिसे ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को गोवा तट पर नेवी के एक मिग 29-के विमान के हवा में क्रैश होने की जानकारी मिल रही है। नेवी की ओर से बताया गया है कि हवा में दुर्घटना का शिकार हुआ मिग रूटीन फ्लाइट पर था और वह घटना के समय समुद्र के ऊपर उड़ान भर रहा था। जिस समय नेवी का यह विमान बेस पर लौट रहा था तो उसमें कोई तकनीकी खराबी आ गई,

जिसके चलते पायलट ने खुद को सुरक्षित करते हुए विमान से पैराशूट के माध्यम से छलांग लगा दी।

नेवी के अन्य जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाते हुए पायलट को रेस्क्यू किया है। अस्पताल में भर्ती कराए गए पायलट की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। नेवी के अधिकारियों ने इस हादसे की जांच के लिए अब बोर्ड ऑफ इंक्वायरी बनाने का आदेश दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top