बड़ा हादसा- दो हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त में दोनों पायलटों की हुई मौत

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने गुरुवार सुबह देश के पश्चिमी हिस्से में दो हेलिकॉप्टरों के दुर्घटनाग्रस्त होने और दोनों के पायलटों की मौत की पुष्टि की है।
यह घटना राज्य के किम्बरली क्षेत्र के एक छोटे से शहर कैम्बलिन में माउंट एंडरसन स्टेशन के पास हुई। आपातकालीन सेवाओं को स्थानीय समयानुसार गुरुवार सुबह लगभग 6:20 बजे दुर्घटना की सूचना दी गयी। शुरुआती संकेतों से पता चला है कि मवेशियों को इकट्ठा करने वाले दो हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के तुरंत बाद टकरा गये।
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया पुलिस बल ने कहा, “दोनों हेलिकॉप्टरों में केवल एक-एक व्यक्ति सवार था। दुख की बात है कि दोनों पायलट - एक 29 वर्षीय पुरुष और एक 30 वर्षीय पुरुष- की दुर्घटना के दौरान लगी चोटों के कारण मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो को भी सूचना मिली है और वह इस घटना की परिवहन सुरक्षा जांच करेगा।