हवाईअड्डे के रनवे पर गिरी बिजली - लोगों में फैली दहशत

हवाईअड्डे के रनवे पर गिरी बिजली - लोगों में फैली दहशत

नई दिल्ली। अमेरिका में खराब मौसम के बीच टेक्सास के चौथे सबसे बड़े शहर ह्यूस्टन के दो प्रमुख हवाई अड्डों में से एक विलियम पी. हॉबी हवाई अड्डे के रनवे पर सोमवार दोपहर बिजली गिरी।

ह्यूस्टन हवाई अड्डा प्रणाली ने यह जानकारी दी है। स्थानीय मीडिया आउटलेट एबीसी 13 ने बताया कि हवाई अड्डे के अधिकारियों ने मरम्मत के लिए तुरंत रनवे बंद कर दिया। अभी तक नुकसान का कोई ब्यौरा उपलब्ध नहीं हो सका है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बिजली गिरने से पहले बुश इंटरकांटिनेंटल हवाई अड्डे और ह्यूस्टन विलियम पी. हॉबी हवाई अड्डे ने ह्यूस्टन क्षेत्र में भयंकर तूफान के कारण पहले ही ग्राउंड स्टॉप जारी कर दिया था। हॉबी में ग्राउंड स्टॉप स्थानीय समय शाम सात बजे तक और बुश में कम से कम 5:30 बजे तक बढ़ा दिया गया। वर्तमान मौसम खतरनाक तूफान, सॉफ्टबॉल आकार के ओले, विनाशकारी हवा के झोंके और संभावित बवंडर के साथ-साथ सोमवार को दक्षिण अमेरिका में बाढ़ का खतरा लेकर आया जिससे टेक्सास से फ्लोरिडा तक चार करोड़ 60 लाख से अधिक लोग अलर्ट पर है।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार मिसिसिपी और अलबामा के कुछ हिस्सों में सोमवार को तेज तूफान की एवं मिसिसिपी के हेटिसबर्ग क्षेत्र के लिए बवंडर की चेतावनी जारी की गई। फॉक्स पूर्वानुमान केंद्र ने कहा कि इस सप्ताह का गंभीर मौसम और बाढ़ का खतरा उतना अधिक नहीं होगा जितना हाल के सप्ताहों में हुआ था।

Next Story
epmty
epmty
Top