खालिस्तानी नेता को गोलियों से भूना- हफ्तेभर में दूसरे बड़े नेता की मौत

खालिस्तानी नेता को गोलियों से भूना- हफ्तेभर में दूसरे बड़े नेता की मौत

नई दिल्ली। प्रमुख खालिस्तानी नेता की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के नजदीक चेहरा ढककर पहुंचे दो अज्ञात हमलावरों ने खालिस्तानी नेता को निशाना बनाते हुए उस पर दनादन गोलियां दागी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। हफ्ते भर के भीतर खालिस्तान समर्थक दूसरे बड़े नेता की हत्या से अब लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

सोमवार को कनाडा में प्रमुख खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया है। कनाडा के सरे स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के नजदीक चेहरा ढककर पहुंचे दो अज्ञात हमलावरों ने निज्जर को अपना निशाना बनाते हुए उसके ऊपर गोलियों से हमला बोल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


हरदीप सिंह निज्जर गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष और कनाडा में चरमपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख चेहरा था। अज्ञात हमलावरों की गोलियों का निशाना बना हरदीप सिंह निज्जर भारत के जालंधर के भार सिंह पुरा गांव से ताल्लुक रखने वाला था। खालिस्तान टाइगर फोर्स एवं सिख फॉर जस्टिस जैसे संगठन भारत में प्रतिबंधित किए गए हैं। ब्रिटेन में पिछले दिनों एक अन्य खालिस्तानी नेता अवतार सिंह खंडा की मौत हो गई थी। वह खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का ब्रिटेन चीफ था।

Next Story
epmty
epmty
Top