इजराइल का समर्थन पड़ा भारी- भारतीय डॉक्टर बर्खास्त- माफी पर भी नहीं..
नई दिल्ली। इस्लामिक देश में भारतीय मूल के डॉक्टर को हमास इजरायल युद्ध के बीच इजराइल का समर्थन करना भारी भारी पड़ गया है। सोशल मीडिया पर इजरायल के समर्थन में पोस्ट करने वाले भारतीय मूल के डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है। हालांकि कार्यवाही से बचने के लिए डॉक्टर की ओर से माफी भी मांगी गई थी। लेकिन इस्लामिक देश डॉक्टर की माफी पर नहीं पसीजा और उसे बर्खास्त कर दिया।
दर असल बहरीन के रॉयल अस्पताल में कार्यरत भारतीय मूल के डॉक्टर सुनील राव ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर इजरायल के समर्थन में फिलिस्तीन के खिलाफ एक पोस्ट कर दिया था। एक फलीस्तीनी समर्थक ने अस्पताल प्रबंधन से भारतीय मूल के डॉक्टर के ट्वीट को लेकर शिकायत कर दी थी।
जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर इजराईल का समर्थन करते हुए पोस्ट करने वाले डॉक्टर सुनील राव को उनके ट्वीट्स की वजह से नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
रॉयल हॉस्पिटल की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इंटरनल मेडिसिन में विशेषज्ञता रखने वाले डॉक्टर सुनील राव को उनके द्वारा किए गए ट्वीट की वजह से बर्खास्त किया जाता है।
अस्पताल प्रबंधन के बयान में कहा गया है कि बर्खास्त किए गए डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर ऐसे ट्वीट्स किये हैं जो हमारे समाज के लिए अपमानजनक है। इस बीच डॉक्टर राव ने अपने बयान की संवेदनशीलता को स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के लिये माफी भी मांगी है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन डाक्टर के माफ़ीनामें के बाद भी उनके प्रति नरम नहीं पड़ा और उन्हें बर्खास्त कर दिया।