इजराइल फिलिस्तीन जंग- हमास की टॉप महिला लीडर हुई ढेर

इजराइल फिलिस्तीन जंग- हमास की टॉप महिला लीडर हुई ढेर

नई दिल्ली। इसराइल और फिलिस्तीन के बीच हो रही जंग में इजरायली सेना ने हवाई हमले में हमास की एक और लीडर को मारकर ढेर कर दिया है। हमास की इकलौती महिला लीडर जमीला अल शांति इसराइल सेना का निशाना बनी है जो आतंकवादी समूह के राजनीतिक ब्यूरो का कामकाज संभाल रही थी।

गाजा पट्टी पर हमास और इजरायली सेना के बीच चल रहे भयंकर युद्ध में इजरायली सेना आईडीएफ ने एक हवाई हमले में हमास की इकलौती महिला लीडर को ढेर कर दिया है।

हमास के सहसंस्थापक रहे अब्दुल अजीज अल रणतीसी की विधवा जमीला अल शांति आतंकी समूह हमास के राजनीतिक ब्यूरो का कामकाज देखती थी। इस बीच इजरायली सेना के गाजा पट्टी में मचाएं जा रहे कत्लेआम से बुरी तरह खार खाए रूस ने मिश्र के रास्ते गाजा को मदद पहुंचानी शुरू कर दी है।

इसराइल और हमास के बीच चल रहे इस आर पार के संघर्ष में मरने वालों की संख्या कम से कम 5000 होना बताई जा रही है। जानकारी मिल रही है कि गाजा पट्टी में ही अकेले इस कत्ले आम के दौरान 3500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इजरायली खेमे से मरने वालों की संख्या का आंकड़ा 1700 से भी ज्यादा का होना बताया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top