इजराइल ने खान यूनिस में गिराये पर्चे- इलाका खाली करने का फरमान
तेल अवीव। फिलिस्तीन के साथ चल रही जंग में इजरायली सेना की ओर से अब उत्तरी गाजा के बाद दक्षिणी गाजा को खाली करने का फरमान जारी किया गया है। इसके लिए डिफेंस फोर्सज की ओर से दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में अरबी भाषा में लिखें पर्चे भी गिराए गए हैं।
बृहस्पतिवार को हमास के घर फाइटर जेट से हमला करने वाली इसराइल डिफेंस फोर्स ने उत्तरी गाजा के बाद अब दक्षिणी गाजा को भी खाली करने का फरमान जारी किया है। टाइम्स आफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक डिफेंस फोर्स की ओर से दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में इलाका खाली करने की बाबत अरबी भाषा में लिखे पर्चे भी गिराए गए हैं।
उत्तरी गाजा में जमीनी घुसपैठ से पहले इसराइल ने वहां पर पर्चे गिराकर लोगों से इलाका खाली करने की अपील की थी। खान यूनिस में गिराए गए पर्चे पर लिखा गया है कि जो भी हमास के नेताओं या उनके कमांड सेंटर के आसपास मौजूद है वह अपनी जान को जोखिम में डाल रहा है।
लोगों को सलाह दी गई है उनके लिए बेहतर यही है कि वह अपनी जान जोखिम में डालने की बजाय हमास के नेताओं एवं उनके कमांड सेंटर से कहीं दूर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। बृहस्पतिवार को दक्षिणी गाजा खाली करने के इजरायली डिफेंस फोर्स के फरमान के बाद अब इस इलाके पर कंट्रोल की चिंता और अधिक बढ़ गई है।