गाजा बॉर्डर पर इजराइल का कब्जा- रात भर 200 टारगेट पर किया अटैक

गाजा बॉर्डर पर इजराइल का कब्जा- रात भर 200 टारगेट पर किया अटैक

नई दिल्ली। हमास के हमले के बाद जंग लड़ने के लिए मैदान में उतरे इजराइल ने रात भर 200 ठिकानों को निशाना बनाते हुए गाजा के बॉर्डर पर अपना कब्जा कर लिया है। इस जंग में इजरायल के तकरीबन 123 सैनिकों की अभी तक मौत होना बताई जा रही है।


इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग आज चौथे दिन भी बादस्तूर जारी है। इजरायल की सेना ने गाजा बॉर्डर पर अपना कब्जा करने का दावा किया है। इजरायल की सेना ने रात भर गाजा के 200 स्थानों को टारगेट करते हुए जोरदार हमले किए हैं। जंग में इजरायल के तकरीबन 130 सैनिकों की अभी तक मौत होना बताई जा रही है।


दूसरी तरफ हमास के हमले में थाईलैंड के अभी तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल के रक्षा मंत्री ने सोमवार को पूरी गाजा पट्टी पर सेना को कब्जा करने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद इजरायल की सेना की ओर से रात भर गाजा पर ताबड़तोड़ हमले किए गए। जवाब में हमास ने पकड़े गए इजरायल के तकरीबन 150 बंधकों की हत्या करने की धमकी दी।

epmty
epmty
Top