आदमी है या हैवान- पत्नी को बेहोश कर दूसरों से करवाता था रेप- अब तक...

नई दिल्ली। शादी करने के बाद पति ने की सुरक्षा की जिम्मेदारी थामने वाला पति इतना बड़ा हैवान बन गया कि वह रोजाना रात के समय अपनी पत्नी को नशीली दवाई देकर बेहोश कर देता और फिर अन्य पुरुषों को बुलाकर उसके साथ रेप करवाता। हैवान बने व्यक्ति ने एक या दो बार नहीं बल्कि पूरे 51 बार ऐसा किया।
फ्रांस की दिल दहलाने वाली घटना ने लोगों को बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया है। डोमिनिक पी नामक व्यक्ति ने हैवान बनकर ऐसा घिनौना काम अंजाम दिया है जिसे देख सुनकर लोग अब डोमिनिक पी को नफरत भरी निगाहों से देख रहे हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक माजान में रहने वाला यह व्यक्ति रोजाना अपने घर के भीतर पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए अन्य लोगों को बुलाता था।

मिल रही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डोमेनिक पत्नी के साथ होने वाली रेप की घटनाओं को कैमरे में रिकॉर्ड भी करता था और फुटेज को यूएसबी ड्राइव में बनाई गई फाइल में सुरक्षित रखता है। पुलिस द्वारा की गई जांच में महिला के साथ बलात्कार के मामले 92 मामलों की पुष्टि की गई है। महिला के साथ रेप करने वालों में 51 पुरुष ऐसे हैं जिनकी उम्र 26 से 73 वर्ष के बीच होना मिली है। पति को गिरफ्तार करने वाली पुलिस अब बाकी बचे आरोपियों की तलाश में भागदौड़ कर रही है।
आरोपी की पत्नी के साथ रेप करने वालों में जिन लोगों की पहचान की गई है उनमें एक फायरमैन, एक लोरी चालक, नगर निगम पार्षद, बैंक में आईटी वर्कर, जेल गार्ड, नर्स और पत्रकार भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया डोमेनिक पी रोजाना अपनी पत्नी को नशीली दवाइयां देकर बेहोश कर देता था। बाद में अन्य को बुलाकर उसके साथ रेप करवाता था।