काबुल में आईएस गुट किया का भंडाफोड़

काबुल। तालिबान ने बुधवार को कहा कि काबुल प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के गुट का भंड़ाफोड करते हुए उसके तीन शीर्ष विदेशी सदस्यों को पकड़ा है।
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आईएस के दो सदस्य मारे भी गए। तालिबान ने हथियारों के साथ दो कलाश्निकोव रायफल और एक पिस्तौल जब्त किये है।
उल्लेखनीय है कि अगस्त 2021 में सत्ता पर काबिज होने के बाद से तालिबान आईएस के स्थानीय गुटों से जूझ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि देश में होने वाले अधिकतर बम विस्फोटों के पीछे आईएस का हाथ है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty