ईरान ने कहा अब हमारे पास है परमाणु बम बनाने की क्षमता
तेहरान। अमेरिकी राष्घ्ट्रपति जो बाइडन के खाड़ी देशों की यात्रा के ठीक बाद ईरान ने दावा किया है कि उसके पास अब परमाणु बम बनाने की क्षमता आ गई है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमनेई के वरिष्ठ सलाहकार कमाल खराजी ने कहा कि अब हमारा देश तकनीकी रूप से परमाणु बम बनाने की ताकत हासिल कर चुका है। ईरान का यह ऐलान पश्चिमी देशों और इजरायल के लिए बड़ी चेतावनी की तरह से माना जा रहा है जो उसे किसी भी कीमत पर परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने का प्रण कर चुके हैं। यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब एक दिन पहले ही बाइडन ने इजरायल और सऊदी अरब की यात्रा पूरी की है। इस दौरान उन्होंने इजरायली नेताओं के साथ प्रण किया कि दोनों देश ईरान को परमाणु बम हासिल करने से रोकेंगे। कमाल खराजी ने अलजजीरा से बातचीत में यह भी कहा कि ईरानी प्रशासन ने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि परमाणु बम को बनाया जाए।