हमास के हमले में भारतीय महिला घायल- 10 नेपालियों की मौत
तेल अवीव। इसराइल एवं फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग अब विदेशियों पर भारी पड़ने लगी है। हमास के आतंकी हमले में एक भारतीय महिला भी घायल हो गई है। केरल की रहने वाली यह भारतीय महिला पिछले कई सालों से इजराइल में रहकर काम कर रही थी। गंभीर हालत में महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमास के आतंकी हमले में 10 नेपाली नागरिक भी मारे गए हैं।
इसराइल एवं फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग में हमास आतंकियों द्वारा किए गए हमले में केरल की रहने वाली 41 वर्षीय महिला शीजा आनंद गंभीर रूप से घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि रॉकेट के हमले से घायल हुई महिला का इलाज इजरायल के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इजराइल पर हमास द्वारा किए गए हमले के बाद शीजा आनंद ने केरल में रह रहे अपने परिवार से बात करते समय खुद के सुरक्षित होने की जानकारी दी थी। लेकिन बातचीत के दौरान ही उसका फोन कट गया था। बाद में इजराइल में रहने वाले केरल के एक अन्य निवासी ने जब शीजा के परिवार वालों को उसके घायल होने की जानकारी दी तो वह चिंतित हो उठे।
बताया गया है कि घायल हुई महिला की एक सर्जरी हो चुकी है जबकि दूसरी सर्जरी जल्द होने वाली है। हमास के हमले में नेपाल के 10 नागरिकों की भी मौत हुई है। चार अन्य नेपाली नागरिक घायल हुए हैं जबकि एक लापता होना बताया जा रहा है।