यूक्रेन एवं रूस की जंग में इंडियन छात्र को लगी गोली- प्लांट में आग

यूक्रेन एवं रूस की जंग में इंडियन छात्र को लगी गोली- प्लांट में आग

नई दिल्ली। यूक्रेन के ऊपर रूसी सेना की ओर से की गई गोलाबारी की चपेट में आकर न्यूक्लियर प्लांट में आग लग गई, जिसे फायरकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद बुझा दिया। रूसी सेना ने प्लांट की एडमिन एवं कंट्रोल बिल्डिंग पर अपना कब्जा जमा लिया है। इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में चल रही कब्जे की जंग के दौरान एक इंडियन छात्र गोली की चपेट में आकर घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को भी रूसी सेना के यूक्रेन के ऊपर हमले लगातार जारी हैं। जंग के नौवें दिन रूसी सेना की ओर से की गई गोलीबारी से जपोरिजीया स्थित न्यूक्लियर प्लांट में आग लग गई, जिसे सक्रिय हुए फायर फाइटर्स ने कुछ घंटों की मेहनत के बाद बुझा दिया। हमले के बाद की गई जांच पड़ताल में रेडिएशन लेवल भी सामान्य मिला है। रूसी सेना ने प्लांट की एडमिन एवं कंट्रोल बिल्डिंग के ऊपर अपना कब्जा जमा लिया है। इस बीच पोलैंड में भारतीयों को लेने गए सेवानिवृत्त जनरल वीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि यूक्रेन की राजधानी कीव के भीतर एक और इंडियन छात्र गोलीबारी की चपेट में आकर घायल हो गया है। गोली लगे छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर रूस की सेना ने खेरसोन स्थित टीवी टावर पर अपना कब्जा जमा लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top