बाइडन सरकार में बढ़ रहा भारतवंशियों का दबदबा
ह्यूस्टन। अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन ने तीन महत्वपूर्ण पदों पर भारतवंशियों की नियुक्ति की है। बाइडन प्रशासन ने सोनाली निझावन को सामुदायिक स्तर पर काम करने वाले सरकारी संगठन अमेरिका का निदेशक बनाया है। इसी संगठन में प्रेस्टन कुलकर्णी को विदेशी मामलों का प्रमुख बनाया गया है। रोहित चोपड़ा को कन्जूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन ब्यूरो के प्रमुख पद के लिए नामित किया गया है।
अमेरिका ने वक्तव्य जारी किया है कि निझावन और कुलकर्णी जो बाइडन प्रशासन की योजनाओं को मूर्त रूप देने में सहयोग करेंगे। कोरोना महामारी, आर्थिक व्यवस्था को अच्छी स्थिति में लाना, नस्ली समानता और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर काम करने के लिए इनकी सेवाएं ली जाएंगी। प्रेस्टन कुलकर्णी सामाजिक रूप से सक्रिय रहते हैं और दो बार सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं। इन्हें सामाजिक जीवन का लंबा अनुभव है और 14 साल विदेशी सेवा में अफसर रहे हैं।अंतरराष्ट्रीय मसलों पर उनका अच्छा ज्ञान है। सोनाली निझावन को भी सामुदायिक स्तर पर काम करने का लंबा अनुभव है। उन्होंने छह साल स्टोकटन सर्विस में कार्यकारी निदेशक के रूप में काम किया है। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी बेहतरीन सेवाएं रही हैं। इधर रोहित चोपड़ा को जो बाइडन प्रशासन ने कंजूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन ब्यूरो के प्रमुख पद के नामित किया है। इस पद पर नियुक्ति की मुहर सीनेट की मंजूरी के बाद लगेगी। चोपड़ा का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। चोपड़ा अमेरिका के शिक्षा विभाग में विशेष सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं।
हीफी