एक ही झटके में डीजल पर बढे 59 रुपए से हाहाकार, पेट्रोल भी 233
नई दिल्ली। निरंतर खराब हो रही देश की आर्थिक स्थिति का खामियाजा अब पाकिस्तान की जनता को बुरी तरह से भुगतना पड़ रहा है। देशभर में पहले से ही महंगे चल रहे पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर से सरकार द्वारा बंपर बढ़ोतरी कर दी गई है। डीजल के दामों में एक ही झटके में किए गए तकरीबन 60 रूपये प्रति लीटर के इजाफे से पब्लिक में हाहाकार मच गया है। उधर पेट्रोल की कीमतों में की गई 24 रूपये की बढ़ोतरी से जनता का दम निकलने को तैयार हो गया है।
पड़ोसी देश पाकिस्तान की लगातार खराब हो रही आर्थिक स्थिति इसका दंश जनता को झेलने को मजबूर कर रही है। पहले से ही महंगाई की आग में बुरी तरह से झुलस रहे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बंपर बढ़ोतरी किए जाने से पब्लिक में हाहाकार मच गया है। पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से एक ही झटके में डीजल के दाम 59.61 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए जाने से पब्लिक का दम निकलने को तैयार हो गया है। उधर पेट्रोल की कीमतों में की गई 24.03 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद अब इसके दाम पाकिस्तान में 233.89 प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं।
पेट्रोल के साथ डीजल, केरोसिन तेल और लाइट डीजल ऑयल की कीमतो में भी बढ़ोतरी की गई है। डीजल की कीमत में 59.16 की बढ़ोतरी के बाद अब इसकी कीमत 265.31 प्रति लीटर तक पहुंच गई है।
उधर पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खराब होने के लिए शहबाज सरकार की ओर से पूर्व की इमरान सरकार पर देश की इकॉनमी तबाह किए जाने का आरोप लगाया गया है।