8 दशक बाद हुई दुर्लभ घटना में पालतू जानवर ने ले ली मालिक की जान
पर्थ। तकरीबन 88 साल बाद हुई एक दुर्लभ घटना में पालतू जानवर के हमले की चपेट में आकर उसके मालिक की जान चली गई है। तकरीबन 8 दशक से भी ज्यादा समय के बाद हुई हमले की इस घटना को लोग अचरज भरी वारदात मान रहे हैं।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया में कंगारू के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हमला करने वाले कंगारू को उसके मालिक ने पालतू जानवर के रूप में पाल रखा था। पालतू जानवर के हमले की चपेट में आकर जान चली जाने की यह घटना पर्थ से तकरीबन 400 किलोमीटर दूर स्थित रेमंड में हुई है। जहां एक व्यक्ति पर उसके ही पालतू जानवर कंगारू ने हमला कर दिया।
बुरी तरह से घायल हुए कंगारू के मालिक को जब तक अस्पताल ले जाया जाता उससे पहले ही मौके पर उसकी मौत हो चुकी थी। गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया को कंगारुओं का घर माना जाता है और इस देश में तकरीबन कंगारुओं की संख्या 5 करोड़ के लगभग है। महाद्वीप में कंगारुओं के हमले की घटनाएं दुर्लभ हैं। वर्ष 1996 के बाद आस्ट्रेलिया में हुई कंगारू से हमले से मालिक की मौत ने हम लोगों को बुरी तरह से आश्चर्यचकित कर रखा है।