ख्वाजा आसिफ मामले में इमरान की ऑनलाइन गवाही

ख्वाजा आसिफ मामले में इमरान की ऑनलाइन गवाही

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता ख्वाजा मोहम्मद आसिफ के खिलाफ नौ वर्ष पहले दायर मानहानि के मुकदमे में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष शुक्रवार को ऑनलाइन गवाही दी।

आपको बता दे कि खान ने गवाही के दौरान कहा कि शौकत खानम मेमोरियल ट्रस्ट के धन के दुरुपयोग और धन शोधन के बारे में पीएमएल-एन नेता द्वारा लगाए गए आरोपों से उन्हें कम से कम 10 अरब रूपये का नुकसान हुआ है। आसिफ ने आरोप लगाया था कि एसकेएमटी के 45 लाख डॉलर के फंड को विदेशों में निवेश किया गया था।

वही खान ने कहा कि पीएमएल-एन नेता ने पाकिस्तान के भीतर और बाहर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से 'जानबूझकर और दुर्भावना से' झूठे बयान दिए थे।




Next Story
epmty
epmty
Top