फटे में टांग अड़ाना पड़ा भारी- फिलिस्तीन का समर्थन कर गंवाई नौकरी
नई दिल्ली। इजराइल एवं हमास के बीच चल रही जंग में बयानबाजी करते हुए कूदना एडल्ट स्टार मियां खलीफा को भारी पड़ गया है। फिलिस्तीन के समर्थन में अपनी बयानबाजी को लेकर सोशल मीडिया हो रही ट्रोल के चलते अपने रोजगार पर आंच आते हुए देखकर रेड लाइट हालैंड कंपनी ने मियां खलीफा को नौकरी से निकालने का ऐलान कर दिया है।
रेड लाइट हॉलैंड के सीईओ टाड शॉपिरो ने कंपनी की ऑनलाइन ट्रेड बढ़ाने के लिए नौकरी पर रखी गई मियां खलीफा को नौकरी से निकालने का ऐलान कर दिया है। इजराइल के साथ चल रही जंग में फिलिस्तीन का समर्थन करने वाली मिया खलीफा एवं रेड लाइट कंपनी के सीईओ के बीच पहले तो गरमा गरम बहस हुई।
लेकिन इस बहसबाजी का कोई नतीजा नहीं निकला और कंपनी के सीईओ ने सोशल मीडिया पर ही मियां खलीफा को नौकरी से बर्खास्त करने का ऐलान कर दिया। दरअसल एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने फिलिस्तीन के साथ अपनी एकजुटता दिखाते हुए अपना बयान दिया है। जिसमें एडल्ट स्टार ने कहा है कि अगर आप फिलिस्तीन की स्थिति को देख सकते हैं और फिलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं है तो आप भेदभाव कर रहे हैं और यह इतिहास समय आने पर दिखाएगा। बस फिर क्या था इतना कहते ही कई लोग मियां खलीफा के पीछे पड़ गए और सोशल मीडिया पर उन्हें लताड़ लगाते हुए उसे बुरी तरह से ट्रोल किया है।
एक यूजर ने लिखा है कि आपने शायद यह ट्वीट करने से पहले हमास द्वारा की गई बर्बरता को नहीं देखा है। मियां खलीफा आप शायद गलत पक्ष में खड़ी हुई है और इसके लिए इतिहास आपको भी जरूर आईना दिखाएगा।