बच्चा पैदा करो बंपर इनाम पाओ- पैदा होते ही खेलोगे करोड़ों में

बच्चा पैदा करो बंपर इनाम पाओ- पैदा होते ही खेलोगे करोड़ों में

नई दिल्ली। बच्चा पैदा करने पर बंपर इनाम का एलान करते हुए बच्चे पैदा करने पर 1148 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। बच्चे के पहले जन्मदिन से ही तकरीबन सवा लाख रुपए मिलने लगेंगे।

शनिवार को चीन की एक कंपनी ने अपने 32,000 कर्मचारियों को बच्चे पैदा करने पर 1148 करोड रुपए की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। ट्रिप कॉम नाम की यह चीनी कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसियों में से एक होना बताई जा रही है।


अब इसी चीनी कंपनी की ओर से अपने कर्मचारियों को बच्चे पैदा करने पर 1148 करोड़ रुपए की सब्सिडी देने का ऐलान किया गया है। कंपनी की योजना के मुताबिक हर कर्मचारी को पैदा हुए बच्चे के पहले जन्मदिन से ही 112918 रुपए मिलने लगेंगे।

चीन की इस ट्रैवल कंपनी ने एक बिलियन युआन की नई चाइल्ड केयर सब्सिडी पेश की है। भारतीय मुद्रा के मुताबिक यह राशि 1148 8708000 रुपए बैठती है जो कर्मचारी कम से कम 3 साल से इस ट्रेवल कंपनी में काम कर रहे हैं उन्हें बच्चे के पहले जन्मदिन से लेकर 5 साल की उम्र तक पहुंचने तक हर साल 35 नवजात बच्चे के लिए 10,000 युवान अथवा 11 29 18 रुपए का वार्षिक बोनस दिया जाएगा। यह योजना आज शनिवार से प्रभावी कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top