साथ सोने के लिए लड़की ने निकाला विज्ञापन- नियम व शर्तें की लागू

साथ सोने के लिए लड़की ने निकाला विज्ञापन- नियम व शर्तें की लागू
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। एक लड़की द्वारा सोशल मीडिया पर निकाले गए विज्ञापन को पढ़कर अब लोगों की चक्करघिन्नी बन रही है। बेड पार्टनर के लिए निकाले गए इस विज्ञापन में लड़की की ओर से भारी भरकम रकम की डिमांड भी की गई है और कुछ शर्तों को भी डील के साथ रखा गया है।

दरअसल अमेरिका के टोरंटो शहर में मकानों के निरंतर बढ़ रहे किराए के बीच एक लड़की द्वारा बेड पार्टनर के लिए ऑनलाइन विज्ञापन निकाला गया है। सोशल मीडिया पर डाली गई लड़की की पोस्ट ने अब लोगों को हैरान एवं परेशान कर रखा है।

आन्या एंटीगर नाम की इस लड़की ने इंटरनेट पर साझा की गई अपनी पोस्ट में क्वीन साइज के बिस्तर के लिए एक बेड पार्टनर की जरूरत बताई है। फेसबुक मार्केट प्लेस पर साझा की गई इस पोस्ट पर लड़की ने बेड पार्टनर बनने के लिए हर महीने 900 कनाडा डॉलर यानी तकरीबन 55000 प्रति महीने की डिमांड रखी है।

सोशल मीडिया पर डाली गई इस पोस्ट में लड़की द्वारा लिखा गया है कि वह अपने क्वीन साइज बेड के लिए एक महिला पार्टनर तलाश रही है, उसे एक रूममेट की जरूरत है जो बेडरूम में भी उसके साथ रह सके।लड़की ने तर्क दिया है कि उसका बेड क्वीन साइज है और उसके लिए काफी ज्यादा बड़ा है। लड़की का कहना है कि टोरंटो शहर में रहना अब काफी महंगा हो गया है क्योंकि आमदनी से ज्यादा खर्च बढ़ता जा रहा है।इसलिए उसे इस प्रकार के हथकंडे अपनाने पड़ रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top