दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार पांच नौसैनिकों की हुई मौत

दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार पांच नौसैनिकों की हुई मौत

लॉस एंजिल्स। अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में सैन डिएगो के बाहर पहाड़ों पर दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार पांच अमेरिकी नौसैनिकों की गुरुवार को मौत हो जाने की पुष्टि की गई। अमेरिकी सेना के अपडेट में जानकारी दी गई है।

अपडेट के अनुसार, नौसैनिक समुद्री क्रीच वायुसेना अड्डे से मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन मिरामार के लिए नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सीएच-53ई सुपर स्टैलियन हेलीकॉप्टर उड़ा रहे थे, जब विमान के विलंबित होने की सूचना मिली।

अधिकारियों ने विमान को बुधवार सुबह 9:08 बजे पाइन वैली, कैलिफ़ोर्निया में पाया। नौसैनिकों के अवशेष और उपकरण बरामद करने के प्रयास शुरू हो गए हैं और जांच चल रही है।

कमांडिंग जनरल मेजर जनरल माइकल जे. बोर्गस्चुल्टे ने एक बयान में कहा '' भारी मन और गहरे दुख के साथ मैं कल रात एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान 3डी समुद्री विमान विंग और 'फ्लाइंग टाइगर्स' के पांच उत्कृष्ट नौसैनिकों के निधन को साझा कर रहा हूं।

epmty
epmty
Top