पूर्व राष्ट्रपति को मिली जेल-भड़की हिंसा-1 व्यक्ति की हत्या-62 गिरफ्तार
मास्को । दक्षिण अफ्रीका में पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को मिली जेल की सजा के बाद भड़की हिंसा के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और 62 लोागों को गिरफ्तार किया गया है।
जैकब जुमा (79) को भ्रष्टाचार के मामले में अदालत की अवमानना करने के लिये 15 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। इस बीच सार्वजनिक प्रसारक एसएबीसी ने जानकारी दी है कि कि अदालत जुमा की अपील पर सोमवार को सुनवाई करेगी।
जैकब जुमा की सजा के खिलाफ विरोध प्रदेर्शन शुक्रवार रात क्वाजुलु-नटाल प्रांत में शुरू हुआ और फिर जोहान्सबर्ग तक पहुंच गया। विरोध प्रदेर्शनों के दौरान हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं।
वार्ता/स्पूतनिक
Next Story
epmty
epmty