मध्य चिली के तट पर आया 5.0 तीव्रता का भूकंप- दहशत

बर्लिन। मध्य चिली के तट पर रविवार को 0218 (जीएमटी) पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने यह जानकारी दी। भूकंप का केंद्र, 10.0 किमी की गहराई के साथ, शुरू में 37.79 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 74.91 डिग्री पश्चिम देशांतर पर निर्धारित किया गया।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty