फिर आया भूकंप-धरती हिलने से मचा हड़कंप- लोग हुए घरों से बाहर

जम्मू कश्मीर। रियासी जिले की कटरा बेल्ट में आए भूकंप से धरती हिलते ही लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। जान जाने की आशंका के चलते मकानों में रह रहे लोग तुरंत बाहर निकल कर खुले मैदानों में पहुंच गए। 3.6 तीव्रता के इस भूकंप से अभी तक किसी की जान और माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जनपद की कटरा बेल्ट में 3.6 तीव्रता के भूकंप से धरती हिलते ही लोगों में जान जाने की दहशत पसर गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक यह भूकंप सवेरे 5 बजकर 1 मिनट पर आया था। भूकंप का केंद्र कटरा से तकरीबन 97 किलोमीटर पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से धरती हिलते ही जान जाने की आशंका से घिरे लोग तुरंत अपने मकानों से निकलकर बाहर खुले मैदान एवं सड़कों पर जाकर खड़े हो गए। भूकंप बंद होने के काफी समय बाद तक भी लोगों की हिम्मत अपने मकानों के भीतर घुसने की नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि हाल हाल ही में तुर्की एवं सीरिया में आए भूकंप में अनेक लोगों की जान चली जाने के चलते आम जनमानस में धरती के नीचे हलचल होते ही दहशत सी पसर जाती है।