विदेश नीति पर डोनाल्ड ट्रम्प ने की Final Presidential Debate की मांग

विदेश नीति पर डोनाल्ड ट्रम्प ने की Final Presidential Debate की मांग

वाशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में विदेश नीति पर फाइल प्रेसिडेंशियल डिबेट की मांग की है।

इस सिलसिले में डोनाल्ड ट्रम्प के प्रचार अभियान के प्रमुख बिल स्टेपियन ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है और विदेश नीति के मुद्दे पर फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा, "प्रचार की अखंडता और अमेरिकी नागरिकों की भलाई के लिए हम आप से 22 अक्टूबर को होने वाले अंतिम प्रेसिडेंशियल बहल को विदेश नीति पर कराने की अपील करते हैं। इसी मुद्दे पर बहस की सहमति बनी है और पिछले प्रचारों में यही परंपरा रही है। "

बिल स्टेपियन ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि मॉडरेटर क्रिस्टेन वेल्कर ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई,अमेरिकी नागरिक , रेस इन अमेरिका, जलवायु परिवर्तन, राष्ट्रीय सुरक्षा, नेतृत्व और विदेश नीति जैसे कुछ मुद्दों की घोषणा की है, जिनमें से ज्यादातर मुद्दों पर पहली बहस के दौरान चर्चा हो चुकी हैं। उन्होंने बहस के दौरान उम्मीदवारो के फोन को बंद कराने की मांग की है ।

आपको बताते चलें अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में तीन करोड़ से अधिक अमेरिकी नागरिक मतदान कर चुके हैं, जो 2016 में वोटिंग से पहले पड़े मतों से पांच गुना ज्यादा है।

यह आंकड़ा सरकारी वेबसाइट पर सोमवार को डाला गया है। वेबसाइट के अनुसार अब तक 30,242,866 मतदाताओं ने मतदान किया है। फ्लोरिडा विश्वविद्याल के प्रो. मिशेल मैकडोनाल्ड ने बताया है कि 2016 में लगभग 50.90 लाख मतदाताओं ने वोटिंग तिथि से पूर्व वोट डाले थे।

Next Story
epmty
epmty
Top