अलग राज्य की डिमांड- कड़कती ठंड में सड़क पर उतरी पब्लिक

अलग राज्य की डिमांड- कड़कती ठंड में सड़क पर उतरी पब्लिक

नई दिल्ली। पूर्ण राज्य का दर्जा एवं संवैधानिक सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर लद्दाख क्षेत्र के लोग कदडकड़ती ठंड के बीच सड़क पर उतर गए हैं। हजारों की संख्या में मौजूद पुरुषों एवं महिलाओं ने सड़कों पर मार्च निकाला है‌।

रविवार को जम्मू कश्मीर के लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा एवं संवैधानिक सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर महिला एवं पुरुषों का कड़कड़ाती ठंड के बावजूद सड़कों पर प्रदर्शन जारी है।

लेह में हाडकंपाती ठंड के बीच हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे पुरुषों एवं महिलाओं ने सड़कों पर मार्च निकालकर लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की डिमांड उठाई है।

इससे पहले बीते दिन शनिवार यानी 3 फरवरी को लद्दाख बंद का ऐलान किया गया था, जिसके चलते पूरे लद्दाख में विरोध प्रदर्शन आयोजित करते हुए लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने एवं संविधान के छठे शेड्यूल को लागू किए जाने की डिमांड उठाई थी। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि लेह एवं कारगिल को संसद में अलग-अलग सीटें भी दी जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top