कोरोना से मरने वालों की संख्या 6.10 लाख से पार

कोरोना से मरने वालों की संख्या 6.10 लाख से पार

ब्रासीलिया। ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 280 मरीजों की मौत हो गयी और इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6.10 लाख से पार हो गयी।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इसी अवधि में 12,273 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई। नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 19 लाख 09 हजार 298 हो गया वहीं मृतकों की संख्या छह लाख 10 हजार 036 हो गयी है। देश में पिछले सप्ताह औसतन 257 मौतें हुई हैं और प्रतिदिन 10 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं।

ब्राजील में कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित प्रांत साओ पाउलो में 1,52,538 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद रियो डी जैनिरों में 68,607 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। देश के 73.28 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है जबकि 57.08 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।

वार्ता/शिन्हुआ



Next Story
epmty
epmty
Top