चुनाव की पूरी तैयारी- लंदन का मेयर बनने की रेस में दिल्ली का कारोबारी

चुनाव की पूरी तैयारी- लंदन का मेयर बनने की रेस में दिल्ली का कारोबारी

नई दिल्ली। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री का पद भारतीय मूल के व्यक्ति द्वारा कब्जा लिए जाने के बाद अब लंदन के मेयर के पद पर एक भारतीय बिजनेसमैन ने अपनी दावेदारी ठोकी है। दिल्ली के कारोबारी अरुण गुलाटी ने लंदन के मेयर पद के इलेक्शन में उतरने का ऐलान किया है।

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली के कारोबारी तरुण गुलाटी ने लंदन के मेयर पद की तरफ अपने कदम बढ़ाते हुए इलेक्शन में उतरने का ऐलान किया है। पिछले तकरीबन 20 साल से लंदन में रह रहे दिल्ली के कारोबारी तरुण गुलाटी ने अपनी प्राथमिकताओं में मजबूत पुलिसिंग, किफायती आवास एवं सभी लंदनवासियों के सुनहरे भविष्य के लिए जरूरी सुधार की योजना बनाई है।

63 वर्षीय तरुण गुलाटी ने लंदन का अगला मेयर बनने के लिए जी जान से मेहनत करनी शुरू कर रखी है। आगामी 2 में 2024 को लंदन में मेयर पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए तरुण गुलाटी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोकी है। इस चुनावी लड़ाई में ब्रिटेन के प्रमुख राजनीतिक दलों के कई प्रमुख दावेदारों की भीड़ में तरुण गुलाटी ने भी अपना दावा पेश किया है।

epmty
epmty
Top