मार्च तक इस देश में मिल सकते है ओमिक्रोन के 14 करोड़ मामले

मार्च तक इस देश में मिल सकते है ओमिक्रोन के 14 करोड़ मामले

नई दिल्ली। इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन काफी प्रभावी होता जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक अमेरिका में जनवरी से मार्च के बीच ओमिक्रोन वेरिएंट की वजह से तक़रीबन 14 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते है हालाँकि उनके लक्षण गंभीर नहीं होंगे। आपको बता दें कि इस वक्त अमेरिका में ओमिक्रोन वेरिएंट के 73 फीसदी से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।

वॉशिगटन यूनिवर्सिटी के हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवेल्युएशन इंस्टीट्यूट के नए मॉडल के मुताबिक जनवरी से मार्च के बीच वायरस के संक्रमणों में बढ़ोत्तरी होगी लेकिन लोगों में ज्यादा गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिलेंगे और डेल्टा वेरिएंट की तुलना में बहुत कम लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ेगी। अनुमानों के मुताबिक दुनिया में अगले दो महीनों में वायरस के तीन अरब संक्रमण सामने आ सकते हैं। शोधकर्ताओं का यह भी अनुमान है कि डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले ओमिक्रोन वेरिएंट की वजह से लोगों के संक्रमण-अस्पताल में भर्ती होने की दर 90 से 96 फीसदी कम रहेगी और संक्रमण-मृत्यु दर भी 97 से 99 फीसदी कम रहेगी।



Next Story
epmty
epmty
Top