अरबपति गए थे टाइटेनिक का मलबा देखने- खुद हो गए मलबे में तब्दील

अरबपति गए थे टाइटेनिक का मलबा देखने- खुद हो गए मलबे में तब्दील

नई दिल्ली। अकूत धन संपत्ति के बल पर समुद्र के भीतर सदियों पहले समाये टाइटेनिक जहाज के मलबे को देखने के चक्कर में 5 अरबपति मौत को गले लगा बैठे हैं। टाइटन पनडुब्बी में सवार होकर टाइटेनिक जहाज का मलबा देखने के लिए पहुंचे इन पांचों अरबपतियों की मौत हो गई है। पनडुब्बी के मलबे को खोजकर जहाज पर तैनात रोबोट ने अरबपतियों की मौत के इस रहस्य को उजागर किया है।

दरअसल इसी महीने की 18 जून को टाइटेनिक टूरिज्म कंपनी की टाइटन पनडुब्बी 5 अरबपतियों जिनमें पाकिस्तानी मूल के अरबपति शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद तथा पाल हेनरी, नाजिया लेट, हार्मिश हार्डिंग तथा ओसियन गेट कंपनी के सीईओ स्टाकटन रन वर्षों पहले समुद्र के भीतर समय टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के लिए 13000 फुट नीचे समुद्र में गए थे। लेकिन पनडुब्बी के साथ हादसा हो गया, जिसके चलते पनडुब्बी मलबे में तब्दील हो गई और उसमें सवार पांचों अरबपतियों की मौत हो गई।


टाइटन पनडुब्बी में सवार हुए लोगों का शुरुआती कुछ घंटे के भीतर की बाहरी दुनिया से संपर्क टूट गया था। उसी समय से इन पांचों अरबपतियों के साथ हादसा होने की आशंका जताई जाने लगी थी। लंबे अभियान के बाद मिली जानकारी के मुताबिक अरबपतियों को लेकर समुद्र के नीचे 13000 फुट गहराई में गई पनडुब्बी में धमाका हुआ था और इसी में पांचों अरबपति मौत के मुंह में समा गए।

समुद्र में पांच हिस्सों में मलबा देखने की बात कनाडाई जहाज के रोबोट की तलाश में सामने आई है। पनडुब्बी कंपनी ने बयान जारी करते हुए पांचों अरबपतियों को श्रद्धांजलि दी है। इस हादसे के बाद टाइटेनिक टूरिज्म पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर लोग मलबा देखने के लिए समुद्र में इतने गहरे तक क्यों जाना चाहते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top