बड़ा ट्रेन हादसा- ट्रेन की बोगियां ट्रैक से उतरी- 15 की मौत 50 गंभीर

नई दिल्ली। यात्रियों को लेकर ट्रैक पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। 10 बोगियां ट्रैक से उतरने के बाद पलट जाने की वजह से तकरीबन 50 लोग घायल हुए हैं। रेस्क्यू अभियान में अभी तक 15 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। मरने वालों की संख्या में अभी और अधिक इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। रविवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान के शहजादपुर एवं नवाब शाह स्टेशन के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास हुए हादसे में रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां ट्रैक से उतरने के बाद पलट गई है।

हादसा होते ही ट्रेन में सवार यात्रियों में बुरी तरह से हाहाकार मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने मौके पर राहत एवं बचाव अभियान शुरू करते हुए ट्रेन के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस हादसे में आधा सैकड़ा से अधिक लोग घायल होना बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू अभियान चला रही राहत टीमें अभी तक 15 लोगों के शव पलटे डिब्बों के भीतर से निकाल चुकी है। मरने वाली की संख्या में अभी और अधिक इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हादसे का शिकार हुई हजारा एक्सप्रेस कराची से चलकर पंजाब जा रही थी जो सहारा रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटना का शिकार हो गई है।