एयरबेस पर बड़ा आतंकी हमला- तीन लड़ाकू विमान जलाएं- 3 आतंकी ढेर
नई दिल्ली। समूचे विश्व में आतंकवाद का पर्याय बन चुके पाकिस्तान को अब खुद आतंकी घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वायुसेना के एयरबेस पर हमला करते हुए आतंकवादियों ने तीन लड़ाकू विमान को जला दिया है। मुकाबला करने के लिए उतरे सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मारकर ढेर कर दिया है, जबकि इतने ही आतंकवादी अभी सुरक्षा बलों के बीच घिरे हुए हैं।
शनिवार को पाकिस्तान के पंजाब के मियांवाली में स्थित एयरफोर्स बेस पर आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया है। पीएएफ बेस पर सुरक्षा बलों एवं आतंकियों के बीच हो रही गोलीबारी एवं विस्फोटों की आवाज़ आ रही है।
कई आत्मघाती हमलावरों समेत भारी हथियारों से लैस कई अन्य आतंकवादियों द्वारा पंजाब के मियांवाली में वायुसेना के अड्डे पर आतंकी हमला किया गया है जो अभी तक जारी है। घात लगाकर किए गए इस हमले में सुरक्षा बलों के दो वाहन खत्म हो गए हैं, जिनमें कम से कम 14 सैनिकों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है। घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। तहरीर ए जिहाद पाकिस्तान ने एयरबेस पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है।