नफरत में डूबे बुजुर्ग ने 6 साल के फिलिस्तीनी बच्चे का कर डाला क़त्ल

नफरत में डूबे बुजुर्ग ने 6 साल के फिलिस्तीनी बच्चे का कर डाला क़त्ल
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। हमास और इजरायल के बीच चल रही भीषण लड़ाई के बीच अमेरिका से एक नफरत की इंतहा पार करने वाली खबर आई है। जब एक बुजुर्ग ने 6 साल के फिलिस्तीनी बच्चे की 26 बार चाकू मार कर हत्या कर दी।

गौरतलब है कि हमास के द्वारा इजराइल पर हमले के बाद से दोनों के बीच भीषण लड़ाई जारी है। इस लड़ाई ने अब धार्मिक नफरत का भी रूप लेना शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि अमेरिका के शिकागो में हमास और इजरायल के बीच चल रही लड़ाई से प्रभावित होकर एक 71 साल के बुजुर्ग ने 6 साल के मासूम फिलिस्तीन बच्चे पर चाकू से लगभग 26 बार वार किया, जिस कारण फिलिस्तीन बच्चों की मौत हो गई।

बताया जाता है कि इस बुजुर्ग ने बच्चे की मां पर भी चाकू से कई बार हमला किया, जिसमे वो घायल हो गयी। उसके बाद महिला ने पुलिस को कॉल करके सूचना दी। पुलिस ने आरोपी जोसेफ एम कबुजा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि हमलावर बुजुर्ग के घर में यह फिलिस्तीन परिवार किराए पर रहता था।

Next Story
epmty
epmty
Top