अमेरिका का बड़ा दावा-ईरान कभी भी कर सकता है इसराइल पर हमला
![अमेरिका का बड़ा दावा-ईरान कभी भी कर सकता है इसराइल पर हमला अमेरिका का बड़ा दावा-ईरान कभी भी कर सकता है इसराइल पर हमला](https://www.khojinews.co.in/h-upload/2024/04/13/1890078-img-20240413-wa0048.webp)
नई दिल्ली। अमेरिका की ओर से किए गए बड़े दावे में कहा गया है कि इसराइल पर किसी भी समय ईरान हमला कर सकता है। 24 घंटे के भीतर ईरान द्वारा इसराइल पर हमले किए जाने की आशंका जताते हुए अमेरिका द्वारा अपने युद्धपोत तैनात कर दिए गए हैं।
शनिवार को अमेरिका की ओर से आशंका जताई गई है कि ईरान 24 घंटे के भीतर किसी भी समय इजरायल के ऊपर अपना हमला कर सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए इजरायल की सरकार अपनी तैयारी में जुट गई है और ईरान द्वारा किए जाने वाले हमले का मुकाबला करने के लिए अपनी सेवा को सचेत कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि ईरान की जवाबी कार्यवाही रविवार तक की जा सकती है, जिसके चलते तेहरान की ओर से इस अभूतपूर्व हमले से युद्ध छिड़ सकता है।
तेहरान की ओर से दी गई बदला लेने की चेतावनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा इजराइल को अपना भरपूर समर्थन देने की बात कही गई है। इसी के चलते अमेरिका की ओर से इजरायल और अमेरिकी बलों की रक्षा के लिए अतिरिक्त मिलिट्री असेटस भेजी गई है।