कोरोना के बाद चीन पर फिर प्रतिबंधों की आफत- उठ रही यह मांग

कोरोना के बाद चीन पर फिर प्रतिबंधों की आफत- उठ रही यह मांग

बीजिंग। समूचे विश्व को कोरोना प्रतिबंधों की सौगात देने वाले चीन के बच्चों में आई सांस संबंधी बीमारी के साथ निमोनिया के बढ़ते मामलों को लेकर अब अमेरिका और चीन के बीच यात्रा पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठने लगी है। इस बाबत से सीनेटरों की ओर से राष्ट्रपति को बाकायदा चिट्ठी भी लिखी गई है।

दरअसल पिछले दिनों चीन से प्रारंभ हुई कोरोना की बीमारी ने समूचे विश्व को बुरी तरह से हलकान कर दिया था। चीन में आई कोरोना की बीमारी वहां से आने जाने वाले लोगों की वजह से विश्व के अन्य देशों में भी फैल गई थी।

भारत भी कोरोना की बीमारी से अछूता नहीं रहा था, जिसके चलते विश्व के अन्य देशों के लोगों की तरह भारत के लोगों को भी लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध झेलने को सालों तक मजबूर रहना पड़ा था।

अब चीन के बच्चों में सांस संबंधी बीमारियों के साथ निमोनिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके चलते इन बीमारियों ने दुनिया भर के देशों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। चीन के भीतर आई इन गंभीर बीमारियों को लेकर अब अमेरिका और चीन के बीच होने वाली यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग उठने लगी है।

मार्को रूबियो की अगुवाई में रिपब्लिकन पार्टी के पांच सिनेटरों की ओर से राष्ट्रपति जो बिडेन के प्रशासन को इस बाबत चिट्ठी भी लिखी गई है। जिसमें कहा गया है कि अमेरिका को चीन के बीच यात्रा पर तुरंत रोक लगा देनी चाहिए। जब तक की इस नई बीमारी से होने वाले खतरों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हमें नहीं मिल पाती है।

Next Story
epmty
epmty
Top