कोरोना के बाद चीन में एक और रहस्यमय बीमारी - इस बार बच्चों पर अटैक

कोरोना के बाद चीन में एक और रहस्यमय बीमारी - इस बार बच्चों पर अटैक

नई दिल्ली। अभी कोरोना की मार से चीन बाहर भी नहीं निकला था कि इस बार रहस्यमय वायरस ने चीन के बच्चों पर अटैक करना शुरू कर दिया है। WHO ने इसके बढ़ते खतरे को देखते हुए गाइडलाइन जारी कर दी है।

गौरतलब है कि साल 2019 में कोविड-19 नाम की बीमारी ने चीन से निकलकर पूरी दुनिया को अपने लपेटे में ले लिया था। पूरी दुनिया कोरोना काल में लगातार होती रही मौतों से जूझती रही। अब चीन में एक और रहस्यमय वायरस ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है ।

इस बार इस रहस्यमय बीमारी ने छोटे बच्चों पर अटैक किया है। बताया जाता है कि चीन के उत्तर पूर्वी इलाके में स्थित लिया ओलिंग प्रांत और बीजिंग में इस बीमारी का ज्यादा प्रकोप देखने को मिल रहा है। यह बीमारी बच्चों को अपनी जकड़न में ले रही है। बताया जा रहा है कि इस बीमारी के दौरान बच्चों के फेफड़ों में सूजन और तेज बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इसका इस वायरस का नाम रहस्यमय निमोनिया वायरस बताया जा रहा है।

इस बीमारी में बच्चों को तेज खांसी, बुखार और फेफड़ों में सूजन जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। अब चीन ने इस रहस्यमय बीमारी के बढ़ते दायरे को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। इधर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ( WHO ) भी इस बीमारी के प्रकोप को देखते हुए अलर्ट मोड पर है तथा उसने चीन से पूरी रिपोर्ट WHO के सामने प्रस्तुत करने को कहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top