कोरोना से लड़ने के लिए 10 करोड़ डॉलर की सहायता देगा एडीबी
मनीला। एशियाई विकास बैंक ने बुधवार को अफगानिस्तान सरकार को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की आर्थिक मदद प्रदान करने की मंजूरी दी है।
एडीबी ने कहा कि लॉकडाउन के मद्देनजर अफगानिस्तान को आर्थिक रूप से काफी झटका लगा है। आर्थिक मंदी के कारण घरेलू आय में भारी गिरावट के अलावा क्षेत्रीय व्यापार भी काफी प्रभावित हुआ है।
एडीबी ने कहा कि वह अफगानिस्तान की कोविड-19 सक्रिय प्रतिक्रिया और व्यय समर्थन कार्यक्रम के पैकेज के वितरण का समर्थन करेगा। एडीबी ने मई में अफगानिस्तान को चार करोड़ अमेरिकी डॉलर की आपातकालीन सहायता राशि प्रदान की थी।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty