आतंकवादी हमले में 6 लोगों की मौत-13 घायल

आतंकवादी हमले में 6 लोगों की मौत-13 घायल

बमाको । मध्य माली में आतंकवादियों के हमले में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 13 अन्य घायल हो गये।

आरएफआई प्रसारक की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों ने माली के मध्य क्षेत्र में डौंटजा शहर के समीप रविवार को एक सार्वजनिक परिवहन वाहन पर हमला किया। हमले में छह लोगों की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हुए हैं। घायलों में पांच की हालत गंभीर बतायी गयी है।

माली की सेना ने कहा है कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि हाल में माली में आतंकवादियों ने कई हमलों को अंजाम दिया है।इनमें से एक हमले में 13 शांति सैनिक घायल हुए थे।

वार्ता/स्पूतनिक

Next Story
epmty
epmty
Top