अस्पताल पर गिरा रॉकेट तो 500 लोगों की हो गई दर्दनाक मौत

अस्पताल पर गिरा रॉकेट तो 500 लोगों की हो गई दर्दनाक मौत

नई दिल्ली। हमास और इजरायल के बीच चल रही भीषण जंग में बीती रात अस्पताल पर रॉकेट से हमला हुआ जिसमें लगभग 500 लोगों की मौत हो गई है। अब इसराइल ने हमास पर तो हमास ने इसरायल पर इस हमले का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि हमास और इजरायल के बीच लड़ाई जारी है जिसमें दोनों तरफ से लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बताया जाता है कि गाजा पट्टी में स्थित अल अहली अरब अस्पताल पर बीती रात रॉकेट से जबरदस्त हमला हुआ। यह रॉकेट का हमला इतना खतरनाक था कि इसमें अस्पताल में भर्ती मरीज तथा उनके तीरमदार 500 लोगों की दुखद मौत हो गई।

इस हमले को लेकर इसराइल ने जहां हमास पर आरोप लगाया है कि हमास का रॉकेट मिसफायर होकर अस्पताल पर गिरा है वही फिलिस्तीन का कहना है कि यह रॉकेट हमास की तरफ से दागा गया है। इसी बीच इस धमाके के बाद आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ जॉर्डन तथा अन्य अरबी मुल्कों की होने वाली मीटिंग भी कैंसिल कर दी गई है। इसरायल दौरे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को जॉर्डन जाकर वहां किंग अब्दुल्लाह , इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अली सीसी के साथ मीटिंग करनी थी लेकिन इस हमले के बाद इन तीनों देशों के राष्ट्रध्यक्ष ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करने से साफ इनकार कर दिया है।

epmty
epmty
Top